April 22, 2024
Can i call you later meaning in hindi | can i call you later का मतलब क्या होता है

Can i call you later meaning in hindi | can i call you later का मतलब क्या होता है ?

Can i call you later  meaning in hindi :- आज की इस आर्टिकल के मदद से हम Can i call you later meaning in Hindi के बारे में जानने वाले है।

दोस्तों आप लोग कभी ना कभी तो Can i call you later शब्द अवश्य सुने होंगे और हो सकता है कि आप भी किसी को Can i call you later कहे होंगे , मगर क्या आपको मालूम है।

कि Can i call you later को हिंदी में क्या कहते हैं, अगर आपको यह मालूम नहीं है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

can i call you later meaning in hindi | can i call you later का मतलब क्या होता है ?

can i call you later का Meaning Hindi में ” क्या मैं तुम्हे बाद में कॉल कर सकता हूँ ” (Kya Main Tumhen bad mein call kar sakta hun) होता है। इसके अलावा can i call you later वाक्य के अर्थ और कई सारे होते है।

  • मैं तुम्हे थोड़ा देर बाद कॉल कर सकता है (main Tumhen thoda der bad call kar sakta hoon)
  • मैं तुम्हे थोड़े देर में कॉल करता हु  (main Tumhen thodi der mein call karta hun)
  • मैं आपको बाद में कॉल करता हु (main aapko bad mein call karta hoon)
  • मैं तुम्हें बाद में बुलाता हूँ (main Tumhen bad mein bulata hoon)
  • क्या मैं आपको बाद में कॉल कर सकता हु (Kya Main aapko bad mein call kar sakta hun)

 दोस्तों यह कोई जरूरी नहीं है कि Can i call you later Meaning In Hindi शब्द का मतलब हर वाक्य में ” क्या मैं तुम्हे बाद में कॉल कर सकता हूँ ” ही होगा, हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि अलग अलग  वाक्य और Sentence के आधार पर Can i call you later शब्द का अर्थ बदलते रहता है और इसका उच्चारण और उपयोग अलग-अलग जगह के हिसाब से किया जाता है।

वैसे तो Can i call you later एक अंग्रेजी वाक्य होने के साथ ही साथ phrase है इस वाक्य में पाँच attached शब्द मौजूद है और पाँचो शब्दों में से पहला है Can और दूसरा है I तीसरा है Call और चौथा है you और लास्ट में आता है later  । इन पाँचो शब्द का अर्थ काफी अलग अलग होता है मगर इन दोनों को एक वाक्य में जोड़ने पर इनका अर्थ “जल्द आ रहा है” निकलता है।

Also Read: 

Can i call you later का उपयोग कब और क्यों किया जाता है?

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में जाना कि Can i call you later शब्द का मीनिंग हिंदी में क्या होता है अब हम इस टॉपिक में जानेंगे कि आखिर Can i call you later शब्द का इस्तेमाल किस सेंटेंस और किस वाक्य में कहाँ पर किया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए। 

खास तौर पर इस Can i call you later शब्द का प्रयोग तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति  पहले से ही किसी और से कॉल पर बात कर रहा होता है और इसी बीच दूसरे व्यक्ति के कॉल आने पर वह Can i call you later शब्द का इस्तेमाल करता है। जब कोई व्यक्ति किसी काम में व्यस्त रहता है और इसी बीच कोई call करता है तब वह व्यक्ति फोन उठा करके उस व्यक्ति से कह सकता है कि Can i call you later।

उदाहरण के तौर पर :-  मान लीजिए कि राम दो भाई है और बड़े भैया का नाम राहुल है और उसके बड़े भैया गांव में रहते हैं और दाम बाहर कहीं भी देश में पड़ता है और घर से बहुत दूर रहता है तब उसके बड़े भैया राहुल के हाल-चाल पता करने के लिए राम को फोन करते हैं और राम  Can i call you later कह के फोन काट देता है। तो भैया समझ जाते हैं कि राम अभी क्लास गया है।

इस परिस्थिति में Can i call you later शब्द का अर्थ होगा कि भैया अभी मैं क्लास में हूं मैं आपको थोड़ी देर बाद कॉल करता हूं । तो दोस्तों कुछ इस प्रकार के परिस्थितियों में Can i call you later शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। 

Can i call you later पर पाँच वाक्य

1) सुभम क्या मैं तुम्हे बाद में कॉल कर सकता हूँ, क्योंकि अभी मैं क्लास में हूं और क्लास में महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया जा रहा है।

Subham, can I call you later, because I am in class right now and there is an important lesson being taught in class.

2) मम्मी क्या मैं आपको बाद में कॉल कर सकता हूँ, क्योंकि अभी मैं गाड़ी चला रहा हूं और ऐसा माना जाता है कि गाड़ी चलाते वक्त किसी से बात नहीं करना चाहिए।

Mom, can I call you later because I am driving right now and it is believed that one should not talk to anyone while driving.

3) विनोद क्या मैं तुम्हे बाद में कॉल कर सकता हूँ, क्योंकि अभी मैं कॉल पे अपने पापा से बात कर रहा हूं।

Vinod can I call you later as I am talking to my father on call right now.

4) राजेश क्या मैं तुम्हे बाद में कॉल कर सकता हूँ, क्योंकि अभी मैं किसी और काम मे ब्यस्त हु।

Rajesh can I call you later as I am busy with some other work right now.

5) टिंकू क्या मैं तुम्हे बाद में कॉल कर सकता हूँ, क्योंकि अभी मैं पटना जाने के लिए समान पैक कर रहा हु।

Tinku can I call you later, because right now I am packing things to go to Patna.

FAQ,s for can I call you later

Q1. I call you later का मतलब क्या होता है?

Ans. I call you later का मतलब होगा कि मैं तुम्हें बाद में फ़ोन करता हूँ। 

Q2. I call you का हिंदी क्या होगा?

Ans. I call you का हिंदी होगा कि मैं तुम्हे कॉल करता हु।

Q3. Call Later का क्या मतलब है?

Ans. Call Later का मतलब है, बाद में कॉल करें ।

Q4. Can i call you now  meaning in Hindi

Ans. Can i call you now का meaning  Hindi में ” मैं आपको कॉल कर सकता हूँ ” होता है।

Q5. Can i call you meaning in gujarati

Ans. Can i call you का meaning gujarati में શું હું તમને કોલ કરી શકું होता है।

Watch This :-

https://youtu.be/7sKpOGp0jck
Video Source By :- Worldwide Spoken Engligh By VS
( अंतिम शब्द )

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Can i call you later meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Can i call you later मीनिंग इन हिंदी के बारे में बताने की कोशिश की है।

Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *