March 27, 2024
Keep it up meaning in Hindi | कीप इट उप मीनिंग इन हिंदी

Keep it up meaning in Hindi | कीप इट उप मीनिंग इन हिंदी

Keep it up meaning in Hindi :-  आज की इस आर्टिकल के मदद से हम Keep it up meaning in Hindi के बारे में जानने वाले है।

दोस्तों आप लोग कभी ना कभी तो Keep it up शब्द अवश्य सुने होंगे और हो सकता है कि आप के खुद के दोस्त भी कभी आपको Keep it up कहा होगा, मगर क्या आपको मालूम है

कि Keep it up को हिंदी में क्या कहते हैं अगर आपको यह मालूम नहीं है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

Keep it up meaning in Hindi | कीप इट उप मीनिंग इन हिंदी

Keep it up का Meaning Hindi में ” और बेहतर करो ” (Aur Behtar karo) होता है। इसके अलावा Keep it up वाक्य के अर्थ और कई सारे होते है।

जैसे कि :-

  • और अच्छे से करो (Aur acche se karo)
  • तुम इस से बेहतर कर सकते हो (Tum is Behtar kar sakte ho)
  • और इस से अच्छा करो (Aur Is Se Achcha karo)
  • ऐसे ही काम करते रहो (Aise Hi Kam karte Raho)
  •  इसे करते रहें (Ise karte raho)

दोस्तों यह कोई जरूरी नहीं है कि Keep it up Meaning In Hindi शब्द का मतलब हर वाक्य में ” और बेहतर करो ” ही होगा, हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि अलग अलग  वाक्य और Sentence के आधार पर Keep it up शब्द का अर्थ बदलते रहता है और इसका उच्चारण और उपयोग अलग-अलग जगह के हिसाब से किया जाता है।

वैसे तो Keep it up एक अंग्रेजी वाक्य होने के साथ ही साथ phrase है इस वाक्य में तीन attached शब्द मौजूद है और तीनों शब्दों में से पहला है  keep और दूसरा है It और तीसरा है  Up है। इन तीनो शब्द का अर्थ काफी अलग अलग होता है मगर इन तीनो को एक वाक्य में जोड़ने पर इनका अर्थ “और बेहतर करो” निकलता है।

Keep it up का उपयोग कब और क्यों किया जाता है ?

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में जाना कि Keep it up शब्द का मीनिंग हिंदी में क्या होता है अब हम इस टॉपिक में जानेंगे कि आखिर Keep it up शब्द का इस्तेमाल किस सेंटेंस और किस वाक्य में कहाँ पर किया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।

खास तौर पर इस Keep it up शब्द का प्रयोग तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति किसी काम को सही ढंग से नहीं कर रहा होता है तो दूसरा देखने वाला व्यक्ति उसे सलाह देता है कि ” Keep It Up ” यानी कि इसे और बेहतर करो इसे तुम बेहतर कर सकते हो। लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण :-  उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि राम और श्याम दो दोस्त हैं और राम अपने घर पर किसी विषय का Notes बना रहा होता है तब ही उसके घर पर श्याम पहुंचता है और उस से कहता है कि राम keep it up। यानी कि श्याम कहना चाहता है राम तुम इससे भी बेहतर कर सकते हो और इससे बेहतर करो।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार के परिस्थितियों में Keep It Up शब्द का इस्तेमाल किया जाता है और इस परिस्थिति में Keep It Up शब्द का अर्थ होगा कि राम तुम इससे भी बेहतर नोट्स बना सकते हो इससे बेहतर करो।

Keep It Up शब्द पर पाँच वाक्य

1. राम आपके नोट्स बनाने का तरीका बहुत गंदा है, आप इससे बेहतर नोट्स बना सकते हैं,प्रैक्टिस करते रहें।

Ram your way of making notes is very dirty, you can make better notes than this, keep it up doing practice.

2. लगे रहो दोस्त, तुम्हारी मेहनत एक दिन अवश्य रंग लाएगी और तुम अवश्य ही सफल होगे।

Keep it up friend, your hard work will definitely pay off one day and you will definitely be successful.

3. सभी दोस्त लगे रहो, अगर आप इस तरह से काम करेंगे तो हमारी कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी।

All friends keep it up, our company will grow very fast if you work in this way.

4. मैं इसे जारी रखता हूं, तब तक तुम दोपहर का भोजन करो, फिर मैं दोपहर का भोजन करने जाऊंगा, फिर तुम सब अपने काम में लग जाना।

I keep it up, till then you have lunch then I will go to have lunch then you all will get on with your work.

5. हम इस कंपनी को तब तक बढ़ाते रहते हैं जब तक कि इस कंपनी की ग्रोथ तेज नहीं हो जाती।

We keep on growing this company until the growth of this company accelerates.

Keep it up का Reply क्या दे

दोस्तों कई सारे लोग जब हमें Keep It Up बोलते हैं तो हमें समझ नहीं आता है कि उसका रिप्लाई क्या दे तो हमने इस टॉपिक में बता रखा है, कि Keep It Up शब्द का  रिप्लाई क्या दिया जाता है।

  • Ok – ठीक है
  • I will do my best – मैं अपनी पूरी कोशिश करूँगा
  • I will try – मैं कोशिश करूँगा
  • I will – मैं करूँगा
  • I will try my best – मैं पूरी कोशिश करूँगा

यही हमे Keep it up शब्द का Reply देना चाहिए।

Keep it up का उल्टा शब्द

  • Discontinue – बंद करो, अब रहने दो
  • stop trying – कोशिश करना बंद कर दो
  • leave it – जाने दो
  • give up – छोड़ दो

Keep it up meaning in Hindi से जुड़ा FAQ,s

Q1. कीप इट का मतलब क्या होता है हिंदी में?

Ans. कीप इट का मतलब हिंदी में ” इसे रखें ” होता है ।

Q2. keep it up का रिप्लाई क्या देना चाहिए?

Ans. keep it up का रिप्लाई हिंदी में बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहिए।

Q3. well done keep it up meaning in hindi

Ans. Well done keep it up का meaning hindi मे अच्छा किया इसे जारी रखें होता है ।

Q4. Keep quiet meaning in Hindi

Ans. Keep quiet का meaning Hindi में शांत रहें होता है।

Q5. वार्म अप को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Ans. वार्म अप को हिंदी में जो आगे आयेंगी होता है ।

Watch This :-

Video Source By :- Worldwide Spoken English By VS
( अंतिम शब्द )

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Keep it up meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Keep it up मीनिंग इन हिंदी के बारे में बताने की कोशिश की है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें
Depreciation meaning in hindi
Mock Drill Meaning in Hindi & Gujarati
Chimkandi Meaning in Hindi
Arriving Today Meaning in Hindi
Buggu meaning in hindi
सूरज धरती से कितना दूर है?
mock test meaning in hindi
OSM Meaning in hindi
Mock Drill Meaning in Hindi
Can i call you later meaning in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *